Home Ministry से जानिए Lockdown 3 में Red, Yellow और Green Zone में क्या दी गई छूट | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Union Home Ministry spokeswoman Punya Salila Srivastava said that in Lockdown-3, the country has been divided into three zones. All 3 zones of the country have been exempted with certain restrictions. But there will be no activity of any kind in the Containment Zone. The Ministry of Home Affairs said that e-commerce facility has been started for the essential things in the Red Zone. Care is needed to avoid corona. All types of restrictions will continue with relaxation in all zones.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन-3 में देश को तीन जोन में बांटा गया है. देश के सभी 3 जोन में कुछ पाबंदी के साथ छूट दी गई है. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि रेड जोन में जरुरी चीजों के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा शुरू की गई है. कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है. सभी जोन में छूट के साथ कई तरह की पाबंदिया भी जारी रहेंगी.

#Lockdown3 #HomeMinistry #oneindiahindi
Recommended