Lockdown : Jamia Milia के छात्रों का आरोप,लॉकडाउन में हॉस्टल खाली करने को कहा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The students of Jamia Millia Islamia in Delhi allege that the administration was forcing them to vacate the hostel during the lockdown. Along with this, he was also asked to sign a form. Although the students have not gone anywhere, all are in hostels. According to a report, on behalf of Jamia, it was said that all the students should vacate the hostels according to the Transport and Travel Protocol and Arrangement of Delhi Government. Many students could not go to their homes due to the lockdown and stayed in the hostel itself.

दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल खाली करने के लिए मजबूर कर रहा था. इसी के साथ एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा गया. हालांकि अभी छात्र कहीं नहीं गए हैं, सभी हॉस्टल में हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक जामिया की तरफ से कहा गया था कि दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल प्रोटोकॉल और अरेंजमेंट के मुताबिक सभी छात्र हॉस्टल खाली कर दें. कई छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सके थे और हॉस्टल में ही रुके हुए थे.

#IndiaLockdown #JamilaMiliaIslamiaUniversity
Recommended