Coronavirus Lockdown 3: Congress launches spate of questions to Central
  • 4 years ago
लॉकडाउन 3.0 पर कांग्रेस ने लगा दी सवालों की झड़ी, कहा- न प्रधानमंत्री सामने आए और न गृहमंत्री

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगाए तीसरी बार लॉकडाउन पर कांग्रेस ने कई सवाल पूछे हैं.

कांग्रेस रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि मजदूरों की घर वापसी, भयंकर बेरोजगारी, ठप होते व्यवसायों व संकट से घिरी अर्थव्यवस्था से उबरने के लिए सरकार के पास क्या रोडमैप है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने लॉकडाउन 3.0 पर कई सवाल दागे हैं.

कांग्रेस नेता कहा कि 130 करोड़ भारतवासी जानना चाहते हैं, 'लॉकडाऊन 3.0 के पीछे क्या लक्ष्य है, क्या उद्देश्य है, क्या रणनीति है और क्या रास्ता है?

क्या लॉकडाऊन 3.0 आखिरी है. या फिर, लॉकडाऊन 1.0 के बाद लॉकडाऊन 2.0, फिर लॉकडाऊन 3.0 की तरह लॉकडाऊन 4.0 व लॉकडाऊन 5.0 भी आने वाला है?

17 मई, 2020 तक कोरोना संक्रमण व आर्थिक संकट से उबरने की गोलपोस्ट क्या है?

मोदी सरकार ने 17 मई, 2020 तक संक्रमण, रोजी रोटी की समस्या व आर्थिक संकट से निपटने के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित किए हैं?

उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 17 मई तक क्या सार्थक व निर्णायक कदम उठाए जाएंगे?'

उन्होंने कहा, 'लॉकडाऊन 3.0 से बाहर आकर देश को सुचारू रूप से पटरी पर लाने की दिशा व रास्ता क्या है?

देश के भविष्य को लेकर मोदी जी की सोच व नीति क्या है?

किसान की फसल कटाई, MSP के भुगतान के साथ साथ खरीफ फसलों की बुआई व खाद-बीज-कीटनाशक दवाईयों की उपलब्धता का रोडमैप क्या है?

40 करोड़ से अधिक गांव-शहर के मजदूरों की रोजी रोटी व राशन की क्या व्यवस्था है?

सवालों की फेरहिस्त को आगे बढ़ाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने पूछा 'मध्यम वर्ग व नौकरीपेशा लोगों की बर्खास्त होती नौकरियों व काटी जा रही तनख्वाहों को रोकने का क्या रास्ता है?

टूरिज़्म व होटल इंडस्ट्री, कपड़ा उद्योग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, ऑटोमोबाईल व IT इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट व एविएशन इंडस्ट्री के नुकसान की भरपाई कर पुनः चालू करने की क्या रणनीति है?

8-10 करोड़ मजदूरों की सुरक्षित व सुगम ‘घर वापसी' की टाईमलाईन व तरीका क्या है?

इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने 7 सुझाव भी मोदी सरकार को दिए हैं.

उन्होंने कहा कि  श्रीमती सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी ने बार बार ‘फाईनेंशल एक्शन प्लान पार्ट 2' की वकालत की है तथा अनेकों पत्र लिखे हैं.
Recommended