fact check : आमिर खान के नाम से फिर वायरल हुआ फर्जी बयान
  • 4 years ago
सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर फिर एक बार बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के नाम से एक फर्जी बयान वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में आमिर खान की एक तस्वीर के साथ ये बयान शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि 'सत्यमेव जयते में मैंने हिन्दू धर्म की दहेज, जातिवादी आदि प्रथाएं उजागर की, लेकिन इस्लाम धर्म की चार बीवियां, 10-12 बच्चे पैदा करना, मदरसे में बच्चों को आतंकवादी बनाना जैसी प्रथाएं उजागर करके मैं मुसलमानों को नाराज करना नहीं चाहता।' उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते आमिर खान और किरण राव की ओर से निर्मित एक टीवी टॉक शो है, जिसके जरिये वर्ष 2012 में खान ने पहली बार टेलीविजन जगत में कदम रखा था।
यह हो रहा वायरल
फेसबुक पर राकेश तिवारी ने इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें आमिर खान की फोटो के साथ लिखा है कि 'सत्यमेव जयते में मैंने हिन्दू धर्म की दहेज, जातिवादी आदि प्रथाएं उजागर की, लेकिन इस्लाम धर्म की चार बीवियां, 10-12 बच्चे पैदा करना, मदरसे में बच्चों को आतंकवादी बनाना जैसी प्रथाएं उजागर करके मैं मुसलमानों को नाराज करना नहीं चाहता।' इस पोस्ट को अब तक करीब 7हजार 200 लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं ट्विटर पर भी ऐसे ही दावे के साथ लोग पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
Recommended