Lockdown :MP से Prayagraj लाए गए मजदूरों के लिए नहीं था भोजन ,डीएम ने दी सफाई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In the midst of the ongoing Corona crisis in the country, government chaos is seen in many places. Migrant laborers are facing the most problem. First, they had to face problems in other states, now when there is talk of returning home, still they have to worry. A video of the collection center of migrant laborers built on the CAV college campus located in Prayagraj, Uttar Pradesh, is going viral on social media. Migrant laborers coming back from Madhya Pradesh have been kept at this center from where they will be sent to their districts.But the video which came out from Prayagraj is questioning the government systems.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच कई जगहों पर सरकारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है. सबसे अधिक दिक्कत प्रवासी मजदूरों को उठाना पड़ रहा है. पहले तो उन्हें दूसरे राज्यों में दिक्कत का सामना करना पड़ा, अब जब घर वापसी की बात हुई है फिर भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित CAV कॉलेज परिसर में बनाए गए प्रवासी मजदूरों के संग्रह केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस केंद्र पर मध्यप्रदेश से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को रखा गया है जहां से उन्हें उनके जिलों में भेजा जाएगा. लेकिन प्रयागराज से जो वीडियो सामने आया वो सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है।

#CoronaLockdown #IndiaLockdown
Recommended