Madhya pradesh: 4 साल के बेटे को मां से मिलवाने के लिए रात में खुली अदालत, देखें दर्द भरी दास्तान
  • 4 years ago
मध्य प्रदेश के सागर से बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने इंसानियत से लोगों का सामना करा दिया. दरअसल देरशाम जिला न्यायालय परिसर में एक चार साल का बच्चा जारौन अली, अपने चाचा के साथ भटक रहा था. वह लगातार रोये जा रहा था. मौके पर मौजूद एक मीडिया कर्मी ने नाम पूछने पर इस बच्चे के साथ मौजूद युवक ने अपना नाम रहमान अली निवासी नादिरा बस स्टैंड भोपाल बताया. उसने बताया कि सागर निवासी एक नाबालिग लड़की से जुड़े आपराधिक मामले में मेरी बड़े भाई शहजान अली, भाभी आफरीन और मां नगमा को गोपालगंज पुलिस ने आरोपी बनाया है. ये सभी केंद्रीय जेल सागर में बंद हैं. मैं,इन सभी की जमानत के लिए कोर्ट में घूम रहा हूं. रिश्तेदारों के पास व्यवस्था नहीं होने के कारण मैं इस बच्चे को अपने साथ ले आया और अब यह अपनी मां (आफरीन) से मिलने के लिए तड़प रहा है. बच्चे की व्याकुलता देख मीडिया कर्मी ने अधिकारियों से संपर्क किया
Recommended