Weather: हिमाचल में बर्फबारी का कहर, फंसे सैलानियों को किया गया एयर लिफ्ट

  • 4 years ago
हिमाचल और नेपाल में एवलॉन्च से तबाही मची हुई है तो उत्तराखंड में पहाड़ भर्फबारी से ढक गए है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में पहुंचने का रास्ते तक बंद हो गए. बर्फबारी की मोटी चादर ने बद्रीनाश और केदारनाथ धाम को भी पूरी तरह से ढक लिया है. सफेद हिम के प्रकोप से लोगों की रफ्तार थम गई है.

Recommended