जम्मू कश्मीर के DGP का बड़ा बयान- घुसपैठ की घटनाओं में आई कमी, आतंकी संगठन में शामिल हुए कम युवा
  • 4 years ago
जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि साल 2019 में कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई. इस साल 130 आतंकियों ने घुसपैठ की जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है. साल 2018 में 143 आतंकी सीमापार से घुसे थे जो अब घटकर 130 हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आतंकी संगठनों में अब कम युवा शामिल हो रहे हैं. घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों की संख्या में गिरावट आई है. मौजूदा समय में यह संख्या 300 से घटकर 250 हो गई है.
Recommended