बैंक आँफ बडौदा ने ऋण देने के लिए खोला खजाना

  • 4 years ago
जनपद में कोरोना के महामारी से परेशान लोगों के लिए बैंक आँफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अतुल कुमार खरे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि देश में कोरोना महामारी से किसानों और व्यापारियों का बिजनेस बाजारों में तबाह हो गया है।जिससे समाज के लोग बहुत परेशान हो गए हैं।ऐसी मुसीबत में बैंक आँफ बडौदा ने कौशांबी, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर सहित इन जनपदों में विकास की धीमी गति बढाने के लिए ऐसे ग्राहकों को जिन्होंने पूर्व में हमारे बैंक से कृषि संबंधीऋण , एवं गृह ऋण,और विभिन्न खुदरा ऋण ,लघु एवं सूक्ष्म उधोगों के लिए ले रखा बैंक उन्हें स्वीकृति ऋण राशि का10% अतिरिक्त ऋण प्रदान करेगा ।जिससे हमारे विकास की गति तेजी आएगी।योजना का सही संचालन निष्पादित करने के लिए सभी बैक प्रभारियों को निर्देश दिये गए। लाभार्थियों को सीधे संपर्क बैंक के प्रभारी मिले।और तीन दिन एक हजार लोगों को लाभान्वित किया गया।

Recommended