तपती धूप में सडक़ों पर पेंटिंग से आह्वान, कोरोना से देश को बचाना है...
  • 4 years ago
पाली। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। गजलकार दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां भारतीयों के जज्बे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। एक तरफ कोरोना के संकट से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है तो दूसरी तरफ कोरोना से बचाने के जज्बे के साथ कर्मवीर अपने ढंग से अभियान चलाए हुए हैं। दिल में ऐसा ही जज्बा लिए शहर का पेंटर प्रकाश जोशी दिन रात जुटा हुआ है। जोशी सुबह से शाम तक अपनी बाइक पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर जागरूकता जगाने का पुनीत कार्य कर रहा है। शेखावत नगर में राजन पेंटर के नाम से व्यवसाय करने वाले जोशी ने जिला कलक्टर दिनेश जैन से मिलकर उन्हें अपने इस अभियान की जानकारी दी।
Recommended