कमिशन ना देने के कारण दंबगो ने जेसीबी संचालक को पीटकर लहू लुहान किया
  • 4 years ago
छाता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमरी में दबंगों ने कमिशन ना देने के कारण एक जेसीबी संचालक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना में जेसीबी संचालक के गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में घायल जेसीबी संचालक का उपचार कोसीकला के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने थाना छाता कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। घटना के संबंध में पीड़ित जेसीबी संचालन दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह छाता क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में जेसीबी संचालन का कार्य किया करता है। विगत दो रोज पहले वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम सेमरी में अपने एक नजदीकी व्यक्ति के पास से अपना हिसाब करके लौट रहा था कि तभी सेमरी चौराहे पर कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसे बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीटते हुए अधमरा कर दिया। वही आरोपियों ने पीड़ित जेसीबी संचालक के दोनों मोबाइल फोन भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए जिससे कि वह अपने किसी परिजन को सूचना ना दे सके। पीड़ित ने बताया कि यह दबंग लोग लंबे समय से उसे अपने क्षेत्र में जेसीबी चलाने के एवज में मोटी धनराशि कमिशन के रूप में मांग रहे थे, जिसका वह विरोध कर रहा था। कमिशन न देने की वजह से आरोपियों ने उससे रंजिश मान ली और वह किसी गम्भीर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और आज उन्होंने मौका पाकर पीड़ित के साथ में इस घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना में पीड़ित जेसीबी संचालक दिनेश के सिर सहित बाकी शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में जेसीबी संचालक दिनेश को कोसीकला के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया ।
Recommended