कोरोना संक्रमण : अमेरिका में रोज मारे जा रहे लाखों जानवर
  • 4 years ago
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अमेरिकी एनिमल फार्म में हर दिन लाखों जानवर मारे जा रहे हैं। इन जानवरों को मीट के लिए नहीं बल्कि इनकी संख्या कम रखने के लिए हर दिन मारा जा रहा है। आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से जानवरों के कत्लखाने बंद पड़े हैं। शटडाउन की वजह से मीट का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा है। ऐसे में एक तरफ जहां मीट की कमी है और उसकी कीमतों में उछाल की आशंका जताई जा रही है, वहीं जानवर पालने वाले किसानों को अपने जानवरों की संख्या कम करने के लिए उन्हें मारना पड़ रहा है।

अमेरिका में बंद 20 बड़े कत्लखाने
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 20 से ज्यादा बड़े कत्लखानों को बंद किया गया है। हालांकि उनमें से कुछ कत्लखानों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कानूनी आदेश पारित करके कत्लखानों को खोलने का आदेश दिया है। ट्रंप का कहना है कि इससे मीट का कारोबार करने वाली कंपनियों को फायदा होगा, उनका बिजनेस चलता रहेगा। एक आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में 20 लाख जानवरों को उनके फार्म में ही मार डाला गया है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। जानवरों की संख्या नियंत्रित रखने के लिए उन्हें मारा जा रहा है।
Recommended