कोरोना मरीज़ ने कोरोना का बनाया मज़ाक, डीएम ने कर दी कार्यवाही
  • 4 years ago
रामपुर में कोरोना पोजेटिव पाए स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो में उसने कोरोना का मज़ाक बनाया और सेहरी के समय भोजन न मिलने की बात कही। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है जिसके बाद अब कोरोना पोजेटिव कर्मी पर पुलिस और विभागिय कार्यवाही की जा रही है। ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि ज़िला अस्पताल के एक संविदा कर्मी जिसको कोरोना पोजेटिव आया था, ये अब जोहर यूनिवर्सिटी के एल वन हॉस्पिटल में रखा गया है। वहा भोजन की व्यवस्था तय मेनू के अनुसार है। लेकिन किसी की फरमाइश पूरी किया जाना संभव नही होगा। बनाई गई वीडियो ने तथ्य नही बताए गए और कोरोना का जो मज़ाक बनाया गया है, पुलिस द्वारा इस मामले जांच कर कार्यवाही की जाएगी और विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जाएगी। वही एल वन सेन्टर में बाकी कोरन्टीन लोगो का कहना है कि उनको सेहरी और इफ्तार दिया जाता है।जिसमे केला,खजूर और समोसा मिलता है।
Recommended