Indian Football Legend Chuni Goswami passes away due to cardiac arrest | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
ormer India football captain Chuni Goswami, who led India to the 1962 Asian Games gold, passed away in Kolkata after a prolonged illness. Chuni Goswami was the most successful Indian football captain ever and under his captaincy, India won the gold medal in 1962 Asian Games. He suffered a cardiac arrest and died in the hospital at around 5pm," a family source told PTI.

साल 2020 कुछ ठीक नहीं रहा है. साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया में आग लगी थी. इसके बाद कोरोनावायरस की महामारी. इस दौरान भारत में लॉकडाउन में लोगों का बाहर निकलना बंद. जान पर बात आयी और घर में रहते हुए कुछ सितारों को दुनिया से रुखसत होते हुए फैंस देख रहे हैं. 29 अप्रैल को इरफ़ान खान और इसके बाद 30 अप्रैल को पहले ऋषि कपूर और फिर चुनी दा यानी चुनी गोस्वामी. भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान चुनी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. पिछले कुछ महीनों गोस्वामी कई तरह की बीमारियों से लड़ रहे थे.

#TeamIndia #ChuniGoswami #Football
Recommended