Lockdown के बाद बदल जाएगा Metro Train में सफर, हो सकते हैं बड़े बदलाव | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The country has a lockdown till May 3 to prevent the outbreak of Corona virus. It is believed that the lockdown conditional exemption can be given after May 3. In this way, the idea of starting the metro service across the country is being considered. According to the news, when the Metro service starts, the government can stop traveling with tokens and travel can be allowed only through contactless smart cards.

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. माना जा रहा है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन शसर्त छूट दी जा सकती है.ऐसे में देशभर में मेट्रो सर्विस चालू करने पर विचार किया जा रहा है. खबरों की मानें तो मेट्रो सर्विस शुरू होने पर सरकार टोकन से यात्रा पर रोक लगा सकती है और केवल कॉन्टैक्टलेस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना संक्रमण से यात्रियों के बचाव के लिए स्‍टेशनों पर सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन हो सके इसके लिए सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है।

#Lockdown #MetroService #Covid19
Recommended