Irrfan Khan Profile: 'Shrikant' से लेकर 'Angrezi Medium' तक का बेमिसाल सफर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After graduating in 1987, Khan moved to Mumbai, where he acted in numerous television serials like 'Chanakya','Sara Jahan Hamara', 'Banegi Apni Baat' and 'Chandrakanta' (Doordarshan) and 'Star Bestsellers' (Star Plus), Sparsh, etc. Theatre and television kept him afloat until Mira Nair offered him a cameo in Salaam Bombay (1988) though his role was edited out in the final film. In the 1990s, he appeared in the critically acclaimed film Ek Doctor Ki Maut and Such a Long Journey (1998) and various other films which went unnoticed.

इरफान खान ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम चाणक्य, भारत एक खोज और चंद्रकांता जैसे सुपरहिट धारावाहिकों में काम किया था. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'डर' सीरियल में इरफान खान मुख्य विलेन के तौर एक साइको किलर के किरदार में नजर आए थे. जिसे खूब सराहा गया. वहीं नीरजा गुलेरी के 'चंद्रकांता' में इरफान खान ने शिवदत्त के विश्वसनीय पात्र बद्रीनाथ का किरदार निभाया था। बद्रीनाथ के अलावा उन्होंने जुड़वां भाई सोमनाथ का किरदार भी प्ले किया। इस शो ने तो इरफान खान के करियर की दिशा ही बदल दी। उनके पास फिल्म और टीवी के बड़े ऑफरों की लाइन ही लग गई।

#IrrfanKhan #Funeral #Bollywood #IrrfanKhanCareer

Recommended