NASA ने बताया 29 April को तबाही मचाने आ रहा है हिमालय से ऊंचा Asteroid, 19000 किमी Speed

  • 4 years ago
#Asteroid #29April2020 #AsteroidhitEart
The big asteroid 1998 OR2 will zoom within 3.9 million miles (6.3 million kilometers) of our planet early Wednesday morning (April 29). While that's a close shave in the context of the visible universe, which is more than 90 billion light-years wide, there's zero chance that the space rock will hit Earth on this pass, scientists stress.Indeed, at its closest approach, the roughly 1.5-mile-wide (2.4 km) 1998 OR2 will still be about 16 times farther from us than the moon is from the Earth. (The moon orbits Earth at an average distance of 239,000 miles, or 385,000 km.)
#Asteroid #29April2020 #AsteroidhitEarth
जी, हां यह सच है। 16 आना सच है कि 29 अप्रैल को पृथ्वी की तरफ एक उल्कापिंड आ रहा है। यह उल्कापिंड नहीं यह आफत है। पूरी दुनिया के लिए। एक तरफ पूरी दुनिया कोविड—19 से जूझ रही है तो दूसरी तरफ यह उल्कापिंड प्रलय बनता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा तक जिस प्रलय की बात हो रही थी। यह वही है उल्का यानी आफत है। पिंड यानी प्रलय है।
#29April2020NASA #29April #socialmedia
सा के मुताबिक कुछ ही घंटो बाद 29 अप्रैल को एक उल्‍कापिंड पृथ्‍वी के बेहद ही करीब से गुजरने वाला है. बताया जा रहा है कि इस उल्कापिंड की स्पीड 19,000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। अब कुछ ही घंटो बाद इसका समय भी आने वाला है, इससे पहले वैज्ञानिक इसे पृथ्वी से दूर रखने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस उल्‍कापिंड का सीधे धरती से टकराने की संभावना बेहद ही कम है। इसके पृथ्‍वी के करीब से गुजरने में 24 घंटों से भी कम का समय रह गया है।
#Asteroid Watch #Asteroid 1998 #Asteroid
हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को सिर्फ इतना ही डर है कि यदि यह उल्‍कापिंड अपना थोड़ा-सा भी स्‍थान परिवर्तन कर लेता है तो पृथ्‍वी पर तबाही मच सकती है। भारत समेत दुनियाभर के दिग्गज वैज्ञानिक इस उल्‍कापिंड की ओर अपनी गहरी नजर बनाए हुए हैं। नासा के मुताबिक हिमालय से बड़ा, विशालकाय और प्रलय मचाने वाला उल्कापिंड 29 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे पृथ्‍वी के नजदीक से गुजरेगा।
#nasa #Astroid2020 #29April2020
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2013 में भी एक ऐसा ही उल्का पिंड पृथ्वी के करीब से गुजरा था। यह उल्कापिंड पृथ्वी के इतने करीब से गुजरा था कि इसे शाम के वक्‍त आसमान में साफ-साफ देखा गया था। इस उल्कापिंड ने अपने गुजरने के बाद आसमान में पीछे धुंए का कई किलोमीटर लंबा, घना और सफेद, चमकदार बादल छोड़ा था। आसमान में यह एक हैरान करने वाली घटना थी। इसे जिन लोगों ने देखा था वह सभी काफी घबरा गए थे. घटना रूस Russia के Chelyabinsk में 15 फरवरी 2013 को घटी थी. तब रूस में लोगों ने गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल के कैमरे में इस घटना को रिकॉर्ड भी किया था. इसके बाद यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

Recommended