खजला फैनी बनाने वाले कारीगरों ने मांगी उत्पादन की इजाज़त

  • 4 years ago
रामपुर: रमज़ान के महीने में सेहरी में रोजदारो के द्वारा जिस चीज़ का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है, वे है खजला और फैनी लॉक डाउन के चलते नगर शाहाबाद में खजला और फैनी का उत्पादन बंद है जिससे खजला और फैनी बनाने वाले कारीगरों का चालीस से पचास हज़ार रुपए तक रोज़ नुकसान हो रहा है, क्योंकि शाहबाद खजला और फैनी की एक बड़ी उत्पादक मंडी भी शाहबाद में लगभग दस से बीस कारीगर खजला फैनी बनाने का काम करते हैं, और रमजान के महीने में इसी कारोबार से अपने पूरे साल की जीविका का प्रबंध भी करते हैं, लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते कारीगर खजला एव फैनी को नही बना पा रहे है  यहां पर बनने वाला खजला और फैनी सिरौली, बिसौली,आंवला सैफ़नी तक जाती है। लेकिन इस बार खजला और फैनी शाहबाद के रोजदारो को भी नसीब नहीं हो रही है। खजला फैनी बनाने वाले कारीगरों की मांग है कि प्रशासन उनके पास बनाकर उत्पादन करने की इजाजत दे। और होम डिलीवरी करने के लिए पास बनाये खजला फैनी बनाने वाले कारीगर सगीरअहमद, शफीक पहलवान, वाहिद, इब्ले हसन, ज़फर एवं महफूज ने बताया कि अगर इस बार खजला फैनी बनाने की इजाजत नहीं मिली तो उनके घर में खाने के लाले पड़ सकते हैं।

Recommended