Coronavirus: Ambala में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार पर बवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amid the fury of the corona virus, there was an uproar over the funeral of the corona virus suspect in Ambala, Haryana on Monday. The matter got so bad that a crowd of 200 to 400 people who attended the funeral attacked the police and doctors. It is being told that the woman suspected of corona died on Monday after which she was to be cremated. Villagers protested to the police arriving at the funeral site in violation of the lockdown.

कोरोना वायरस के कहर के बीच सोमवार को हरियाणा के अंबाला में कोरोना वायरस संदिग्ध के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि अंतिम संस्कार में शामिल हुए 200 से 400 लोगों की भीड़ ने पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को कोरोना संदिग्ध महिला की बीमारी मौत हो गई, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाना था। लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच पुलिस का विरोध किया।

#Coronavirus #RucksInAmbala #Funeral

Recommended