उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज,जानिए हैंरान कर देने वाली वजह । Boldsky

  • 4 years ago
After cracking the fingers, there is quite a relaxed fill for some time, but it is not right to do this again and again. Now the question comes, why does the fingers crackle? According to scientists, there is a fluid or fluid around the joint of the fingers which is known as synovial fluid. This fluid has air dissolve. Now when we bend or twist the fingers excessively, this air starts coming out of the fluid in the form of bubbles and due to the release of these bubbles Voices begin to occur.

उंगलियों को चटकाने के बाद कुछ समय तक काफी रिलैक्स्ड फिल होता है, लेकिन ऐसा बार-बार करना बिल्कुल भी सही नहीं है।अब सवाल आता है कि उंगलियों को चटकाने से आवाज क्यों आती है? वैज्ञानिकों के अनुसार, उंगलियों के जोड़ के आस-पास एक द्रव या Fluid होता है जिसे साइनोवियल फ्लूड के नाम से जाना जाता है। इस Fluid में Air घुली होती है।अब जब हम उंगलियों को जरूरत से ज्यादा बेंड कर देते हैं या मोड़ देते हैं तो ये हवा बुलबुलों के रूप में उस Fluid से बाहर निकलने लगती है और इन्हीं बुलबुलों के निकलने की वजह से चट-चट की आवाजें होने लगती हैं।

#FingerCrackingSound

Recommended