अर्थव्यवस्था को लेकर घबराने की जरूरत नहीं—पीएम
  • 4 years ago
आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात की। तीन घंटे चली इस बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह के साथ कुछ उच्चाधिकारी भी शामिल रहे। यहां तीन मई को लॉकडाउन खोलने पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने रेड, आॅरेंज और ग्रीन जोन में जिलों को बांटते हुए लॉकडाउन को में छूट पर राज्य सरकारों से रणनीति मांगी है और रोड मैप बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जिले को जोन में बांटकर, वहां कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में छूट देने या नियम कड़े करने का प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजें। सभी राज्यों से मिले फीडबैक के बाद ही 3 मई के लॉकडाउन पर कोई फैसला करने के लिए कहा है। इस चर्चा के दौरान आर्थिक गतिविधियों को जल्द शुरू करने और देश की अर्थव्यवस्था पर हो रहे नुकसान पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर अभी घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी प्राथमिकता अभी कोरोना महामारी से बचाव है। पूरा ध्यान अभी इसी पर लगाना है। राज्यों को अपने उन क्षेत्रों पर नजर रखनी हैं, जहां से कोरोना का फैलाव रोका जाना है। आर्थिक नीतियों के लिए अभी हमारे पास बहुत समय है। कोरोना महामारी को लेकर भारत की स्थिति बाकी देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। दो लॉकडाउन के दौरान ही हमने हजारों लोगों को गंभीर स्थिति से बचा लिया है। पीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से भारत अभी भी मजबूत स्थिति में है। घबराने की जरूरत नहीं। कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह सफल होने के बाद आर्थिक मोर्चे की गतिविधियों को भी तेज किया जाएगा। इस पर विशेषज्ञों की पूरी टीम काम कर रही है। सही वक्त पर हम सही फैसला लेंगे।
आपको बता दें कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी। फिलहाल यह बैठक खत्म हो गई है और अब सभी राज्यों के फैसलों का इंतजार है। हालांकि केंद्र का फैसला आने से पहले राज्यों को अपने यहां के लॉकडाउन पर प्रस्ताव बनाकर भेजना होगा। पीएम ने यहां यह भी कहा कि लॉकडाउन खोल भी दिया जाए तो दो गज दूरी के मंत्र से कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने की लड़ाई जारी रखनी होगी। उन्होंने सुधार उपायों को अपनाने के लिए समय का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कोरोना का प्रकोप नहीं रहेगा, लेकिन मास्क का रोजमर्रा में उपयोग करना सीखना होगा। साथ ही पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।
Recommended