वाराणसी: ग्रीन जोन घोषित होने के बाद भी भदोही में सख्त है प्रशासन, चलाया चेकिंग अभियान
  • 4 years ago
वाराणसी जनपद में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते ही चौरी बाजार के चौराहे पर औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह चौरी थाना अध्यक्ष सूर्यभान के साथ मयफोर्स पहुंचे और चौरी बाजार में वाहनों की जबरदस्त चेकिंग शुरू की गई। क्षेत्राधिकारी लेखराज ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिना पास वाहनों को बॉर्डर क्रास नहीं करने दिया जाएगा और ऐसे वाहनों का चालान ही नहीं उन्हें सीज करके थाने भेजा जाएगा। इस समय भदोही ग्रीन जोन घोषित भले ही हो चुका है, पर वाराणसी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिसके मद्देनजर बॉर्डर पर भी वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की जा रही है और बिना वैध पास के किसी भी वाहनों का भदोही जनपद में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
Recommended