Qissa Cricket Ka : When Yuvraj Singh-MS Dhoni's batting masterclass Stunned Pakistan |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Rahul Dravid's team had wrapped up the series by the time that fifth ODI began at Karachi's iconic National Stadium, but there was one more Yuvraj-Dhoni special to wow the spectators including Parvez Musharraf. The target for India was 287, and they were 141/2 in the 31st over when Dhoni strode out at No 4 to join Yuvraj, batting on 46 from 50 deliveries. Yuvraj ended on 107 off 93 balls, Dhoni on 77 off 56, having clubbed six fours and four sixes. This was India's 13th successive ODI run chase in victory, putting them within a game of equaling the record set by West Indies in the 1980s.

साल 2006 में भारत का पाकिस्तान दौरा काफी अच्छा रहा. पांच मैच की वनडे सीरीज के चार मैच के बाद भी भारत 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका था. पांचवां मुकाबला कराची में खेला गया. इस मैच में राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश थी. कि आखिरी मैच जीतकर भी स्कोरलाइने 4-1 किया जाए और जीत के साथ सीरीज का अंत किया जाए. टॉस जीतकर राहुल द्रविड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद युसूफ ने 67 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान छह चौके लगाए. साथ में यूनिस खान ने भी नाबाद 74 रनों की पारी खेली. और टीम के स्कोर को 286 तक लेकर गए.

#Dhoni #YuvrajSingh #TeamIndia
Recommended