Lockdown in MP: Shivraj Govt की इस योजना से घर बैठे पैसे कमाएंगी महिलाएं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has given approval to make masks for women of the state. Shivraj launched the Jeevan Shakti yojana on Saturday. Under this scheme, women who will make masks and deposit them at fixed place as per government system, they will be paid Rs 11 for each mask.

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं की कमाई का एक शानदार तरीका निकाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को मास्क बनाने की मंजूरी दे दी है। शिवराज ने शनिवार को जीवन शक्ति योजना लांच की। इस योजना के तहत जो महिलाएं मास्क बनाएंगी और उन्हें सरकारी व्यवस्था के अनुसार तय जगह पर जमा करेंगी तो उन्हें हर मास्क के लिए 11 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

#MadhyaPradesh #JeevanShaktiYojana #ShivrajSinghChouhan

Recommended