Coronavirus : India के 16 राज्य जल्द हो सकते हैं कोरोना मुक्त, | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The worldwide corona virus epidemic has engulfed 32 states of India. In 16 states, corona is in havoc with the Health Ministry figures, but the situation in other 16 states is much better. In these states, the figure of corona infected patients has still not crossed 450. Even in these states, the death toll from the corona has not touched the tens figure. In such a way, the way efforts are being made by the government, these states are expected to be corona free soon.

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी ने भारत के 32 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मु​ताबिक 16 राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है, लेकिन अन्य 16 राज्यों की स्थिति काफी हद तक बेहतर है. इन राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अभी भी 450 को पार नहीं कर सका है. यहां तक कि इन राज्यों में कोरोना से मौत का आंकड़ा दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका है. ऐसे में सरकार की ओर से जिस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं उससे इन राज्यों के जल्द ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है.

#Coronavirus #IndiaLockdown
Recommended