Rajasthan: कोटा- जेकेलोन अस्पताल के बाहर BJP युवा मोर्चा का हंगामा

  • 4 years ago
राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौतों के मामले में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं. यहां पिछले दो दिनों में 9 और बच्चों की मौत हो गई है जिसके बाद अब ये आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. लगातार खराब हो रही इस स्थिति पर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियां राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरती हुईं नजर आ रही हैं. इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पूछा है कि 'सीएम गहलोत से कोई सवाल क्यों नहीं पूछे जाते'. अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि 'कोटा इतना दूर भी नहीं कि राहुल, सोनिया वहां न जा सकें और ये घटना इतनी मामूली भी नहीं कि मीडिया कांग्रेस सरकार की इस लापरवाही पर आंख मूंद ले.'

Recommended