Pulwama attack: पाकिस्तान ने जैश के मौजूदगी को नकारा

  • 4 years ago
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुआ आतंकी हमले के बाद भारत की कूटनीतिक दबाव का जवाब देने के लिए पाकिस्तान की सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पाकिस्तान की सेना ने पुलवामा में हुए हमले का लेकर कहा हम भर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं और इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर पाकिस्तान ने भारत पर ही आतंकवाद फैलाने का आरोप लगा दिया. पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि पाकिस्तान में हर बड़े इवेंट से पहले भारत इस तरह के आरोप लगाता है. पाकिस्तान की सेना ने भारत में होने वाले आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही ऐसी घटनाएं भारत में क्यों होती है. अप्रत्यक्ष तौर पर हमले के लिए भारत को ही जिम्मेदार बताते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा कई स्तर की सुरक्षा के बावजूद आखिर हमला कैसे हुआ. आपको बता दें कि 14 फरवरी को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ था उसमें 40 जवान शहीद हो गए थे और पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी जिसका सरगना मौलाना मसूद अजहर है.

Recommended