BJP Candidates List : बीजेपी ने 40 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट

  • 4 years ago
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 10वीं लिस्‍ट (BJP Candidates 10th List) जारी कर दी है. इसमें 39 लोगों को जगह दी गई है. इस लिस्‍ट में मेनका गांधी (Menka GAndhi) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) दोनों को जगह मिली है, लेकिन दोनों की सीटों की अदला-बदली की गई है. वरुण गांधी अब पीलीभीत (Pilibhit) से तो मेनका गांधी सुल्‍तानपुर (Sultanpur) से चुनाव मैदान में होंगे. मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar JOshi) का टिकट काट दिया गया है. कानपुर (Kanpur) से जोशी की जगह अब सत्‍यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) चुनाव मैदान में हाेंगे. वहीं जोशी की पुरानी सीट प्रयागराज (Prayagraj पहले इलाहाबाद Allahabad) से बीजेपी ने उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में मंत्री डा रीता बहुगुणा जोशी (Dr. Rita Bahuguna Joshi) को टिकट दिया है. देखिए VIDEO

Recommended