हवाई : ज्वालामुखी का लावा समुद्र में पहुंचने पर 'लेज' चेतावनी जारी

  • 4 years ago
दो सप्ताह पहले किलाउआ ज्वालामुखी स्फोट से निकला लावा समुद्र तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने 'लेज' (समुद्र में लावा पहुंचना) चेतावनी जारी कर दी है। इससे फेफड़ों पर प्रभाव पड़ सकता है, आंखों और त्वचा में जलन हो सकती है। अमेरिकी तटरक्षक ने रविवार को ज्वालामुखी के चारों ओर नौवहन लायक पानी के लिए लावा प्रवेश सुरक्षा क्षेत्र तैयार करने पर जोर दिया। तटरक्षक की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरक्षा क्षेत्र लावा के प्रवेश बिंदु के चारों ओर लगभग 300 मीटर के दायरे में फैला हुआ है।

Recommended