बिहार: बाढ़ के बाद सरकार के खिलाफ पटना के लोगों का प्रदर्शन, देखें स्पेशल रिपोर्ट
  • 4 years ago
बिहार में बीते कुछ महीनों से कई हिस्सों में बाढ़ से हर जगह जल जमाव से बुरे हालात हैं। वहीं पटना शहर से बाढ़ की पानी तो निकल चुका है। लेकिन लोगों में सरकार के खिलाफ खासा गुस्सा है।  राज्य में अबतक 160 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं अब महामारी का खतरा भी मंडराने लगा है. पूरे प्रदेश में डेंगू के 775 मामले सामने आए हैं. अकेले पटना में करीब 520 मामले हैं. शनिवार को डेंगू के 120 मामले पॉजिटिव पाए गए. जबकि चिकनगुनिया के भी 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पटना में हुई बाढ़ से दुदर्शा के बाद चारो ओर से घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का साथ मिला है. दरअसल नीतीश कुमार के एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने राम विसास पासवान ने ट्वीटर पर बधाई दी है.
Recommended