भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को मिली नई ऊंचाई, PM मोदी और शेख हसीना के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh hasina) से द्विपक्षीय वार्ता हुई. भारत और बांग्लादेश के रिश्ते को नई ऊंचाई देते हुए सात समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी मित्रता (भारत-बांग्लादेश) की मित्रता दुनिया के लिए उदाहरण है.द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'पिछले साल भारत-बांग्लादेश के बीच कई समझौते हुए. पहले 9 और अब 3 यानी एक साल में एक दर्जन जॉइंट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया. शेख हसीना ने 3 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस उपलब्धि पर भारत-बांग्लादेश के सभी नागरिकों को बधाई.

Recommended