Delhi :दिल्ली में फिर लौटी जहरीली हवा, सुबह और गहराएगा स्मॉग
  • 4 years ago
दिल्ली में एक बार फिर स्मॉग की परेशानी शुरू हो गई है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों स्मॉग से ढकी सफी चादर दिखाई दी. अब इसके साथ आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाएगा और लोगों को सांस लेने में परेशानी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 24 घंटों में एयर क्वालिडी इंडेक्स 300 तक पहुंच सकता है. रविवार को ये 270 था जो शनिवार से 48 पॉइंट ज्यादा था. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकप बाहर निकलने की सलाह दी है. इसी के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर टहलने के लिए भी मना किया है
Recommended