बढ़ती रही 'खास समुदाय' की आबादी तो 2047 में फिर बंट जाएगा देश: गिरिराज सिंह

  • 4 years ago
केंद्रीय मंत्री गिर‍िराज सिंह ने देश की बढ़ती आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे विवाद पैदा हो सकता है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि देश में एक 'खास समुदाय' की जनसंख्‍या बढ़ती जा रही है, जबकि हिन्‍दुओं की आबादी गिर रही है। उन्‍होंने चेताया कि अगर इसी तरह जारी रहा तो एक बार फिर देश को विभाजन का सामना करना पड़ सकता है। यूपी के अमरोहा में एक कार्यक्रम में गिरिराज ने कहा कि अगर इसी तरह एक 'खास समुदाय' की जनसंख्‍या बढ़ती रही तो देश में न विकास होगा और न ही किसी तरह की सामाजिक समरसता बचेगी।

Recommended