तारुन पुलिस पर लगा खंभे से बांधकर पिटाई का आरोप

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में थाना तारुन के रामपुर भगन में कोरंटिन किए गए जैसराज दंपत्ति में दिखा पुलिस का डर तारुन पुलिस पर लगाया खंभे से बांधकर पिटाई का आरोप। थाना तारुन क्षेत्र के आश्रय स्थल में कोरंटिन किये गए जैसराज पति पत्नी भागकर पहुंचे बीकापुर।गेंहूँ के खेत में छुपे दंपति की स्थानीय लोगों की मदद पहुचाया बीकापुर के भारती इंटर कालेज आश्रय स्थल।ग्रामीणों ने संवेदना दिखाते हुए दोनों को खिलाया फल और नास्ता।पति पत्नी ने तारुन पुलिस पर लगाया खंभे से बांधकर पिटाई का आरोप। मुजफ्फरनगर से थाना तारुन क्षेत्र के हरीपुर पहुंचा था पीड़ित जैसराज।

Recommended