कोचिंग में 'काल' के 45 सेकेंड : CCTV में दिखा 20 ज़िंदगियां निगलने वाले काल का सच

  • 4 years ago
सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी ने 20 छात्र की जान ले ली. यह हादसा कितना भिषण था कि लपटों में घिरी छात्रों को अपनी जान बचाना का मौका भी नहीं मिल पाया. तो वहीं कई जान बचाना के लिए जान की बाजी लगाते हुए चौथी मंजिल से कुद गए. सूरत के इस हादसे की तस्वीरे रौंगटें खड़े कर देने वाली हैं. देखिए VIDEO

Recommended