महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का स्पीकर, पंरपरा की दुहाई देकर ऐन मौके पर पीछे हटी बीजेपी

  • 4 years ago
शनिवार को बहुमत हासिल करने के बाद भी रविवार का दिन ठाकरे सरकार के लिए कामयाबी भरा रहा. विधानसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध रुप से चुन लिए गए. हालांकि, बीजेपी ने उनके सामने किसन कठोरे के रुप में अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन आखिर में पंरपरा की दुहाई देकर उनके नामंकन को वापस ले लिया गया.

Recommended