Delhi : पीएम मोदी का वीडियो वायरल करेंगे राहुल गांधी, खोलेंगे बीजेपी की पोल

  • 4 years ago
एक तरफ बीजेपी (BJP) ने 'रेप कैपिटल' और 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर कांग्रेस (Congress) को घेर लिया है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी की मांग की जा रही है, वहीं राहुल गांधी ने दो टूक बोल दिया है कि मैं इनसे माफी मांगने वाला नहीं हूं. झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर दिल्‍ली में हंगामा मचा हुआ है. संसद में बीजेपी की महिला सांसदों के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस बयान की भर्त्‍सना की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी कहा, मैं राहुल गांधी के इस बयान से आहत हूं और उन्‍हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने अपने टि्वटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का वह बयान भी शेयर किया है, जिसमें वे तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार (Manmohan Singh Govt) और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्‍ली को रेप कैपिटल बना दिया गया है.

Recommended