MP: खेल-खेल में छात्र ने लगाई फांसी, हककीत में बदला नाटक, शहीद भगत सिंह पर आधारित था ड्रामा

  • 4 years ago
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक स्कूल में शहीदों पर आधारित एक नाटक का पात्र मासूम प्रियांशु पर भारी पड़ गया. सुखदेव भगत सिंह पर आधारित नाटक का मंचन के दौरान 12 साल के प्रियांशु ने नाटक में इस्तेमाल फांसी के सीन को रिक्रिएट करने लगा और यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. खाट के सहारे वो सीन रिक्रेएट कर रहा तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और फांसी का फंदे ने उसका दम घोंट दिया.
#MPMandsaur #YoungBoyHanged #ShaheedSukhdevPlay

Recommended