Chhattisgarh: कोरिया सड़क हादसे में ट्रेलर ने दंपति को कुचला, 3 साल का मासूम गंभीर रुप से घायल

  • 4 years ago
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई है. ट्रेलर ने दंपति को कुचला जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दंपति का 3 साल का मासूम भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. मासूम से मिलने अंबिकापुर MLA अस्पताल पहुंची. 
#KoriyaRoadAccident #TrailerCrushedManWife #3YearChildInjured

Recommended