जल है तो कल है : घर में बनाए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम ताकि पानी की कमी न हो

  • 4 years ago
मानसून में नदियां उफान पर हैं. बारिश का पानी जाया हो रहा है. सैलाब लोगों को डूबो रहा है. लेकिन गर्मी के दिनों में बिन पानी मच जाता है त्राहिमाम. नदी - नाले सूखने लगते हैं. झील का पानी खत्म हो जाता है. लेकिन अहमदाबाद में  रहने वाले जगदीप मेहता के घर कभी भी पानी की कमी नहीं होती है. इनका हवेली नुमा ये घर करीब 200 साल पुराना है. और उतना ही पुराना है यहां रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम. देखिए VIDEO

Recommended