रामेश्वरम के लिए बनेगा नई तकनीक से युक्त पुल, 250 करोड़ की आएगी लागत

  • 4 years ago
रामेश्वरम के पम्बन पुल की जगह बनने जा रहा है नया पुल. दुनिया के खतरान पुलो में शामिल हो चुका है पम्बन ब्रिज.अब मोदी सरकार इसी बिज्र के साथ एक और नया ब्रिज बनाने जा रही है. पूराने पड़ चुके इस ब्रिज की जगह अब नई तकनीक से युक्त नया ब्रिज बनाया जाएगा.

Recommended