सावधान! अब चप्पल या सैंडल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी लगेगा फाइन, दूसरी बार नियम तोड़ने पर जाना होगा जेल

  • 4 years ago
Fine On driving in Chappals and Sandals: Moter Vehicle Act 2019, 1 सितंबर से देश में लागू हो गया है. बिना हेलमेट और कागजात के बाइक चलाने पर तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान कर ही रही है. अब इसमें एक नई बात सामने आ रही है कि जो लोग चप्पल पहनकर गाड़ी चलाते पकड़े जाएंगे उनका भी चालान काट दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अब दुपहिया वाहन चलाने के लिए आपके पैरों में जूते होना भी जरूरी है.

Recommended