Loksabha LIVE : 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार नए सांसदों को दिला रहे शपथ, देखें वीडियो
  • 4 years ago
मोदी सरकार में देश की 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा. इस सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, साथ ही सरकार तीन तलाक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में एजेंडे पर चर्चा की थी. लोकसभा में कई नए चेहरे होने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि संसद सत्र उत्साह व नई सोच के साथ शुरू होना चाहिए. 26 जुलाई को समाप्ति से पहले सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी. पहले दो दिन प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार सांसदों को शपथ दिलाएंगे. 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर पांच जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.
Recommended