सत्यापन में पूरा पाया गया स्टाक,निराधार निकला आरोप
  • 4 years ago
गोंडा एक कोटेदार पर दो बोरी राशन बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।  मौके पर पहुंची जांच टीम ने स्टॉक का सत्यापन किया तो वह पूरा पाया गया। जांच टीम ने आरोप को निराधार करार देते हुए कोटेदार को क्लीन चिट दे दी । धानेपुर थानाक्षेत्र के रामपुर दुबावल में उचित दर विक्रेता सरिता सोनी का देवर परविंदर सोनी बीते मंगलवार रात 10:45 बजे के लगभग कोटे का 2 बोरी चावल अपने घर से प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुबावल की तरफ ले जा रहा था।तभी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनो बोरी चावल को पकड़कर थानाध्यक्ष धानेपुर व जिलाधिकारी गोंडा को दूरभाष पर सूचना दी।मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने दोनों बोरी चावल को कब्जे में लेकर थाने पर रखवा लिया है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि इसकी सूचना पूर्ति निरीक्षक को दे दी गई है।जांच करने के पश्चात पूर्ति निरीक्षक की तरफ से यदि कोई शिकायत आती है तो मामला दर्ज कर लिया जाएगा। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी डी के महान ने बताया कि जांच के दौरान स्टाक का सत्यापन किए जाने पर पूरा पाया गया है । पूर्ति निरीक्षक ने जांच आख्या में इस बात की पुष्टि की है । ऐसे में कोटेदार के विरुद्ध कोई मामला नहीं बनता था ।
Recommended