लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले 28 लोग गिरफ्तार

  • 4 years ago
थाना थानाभवन शामली पुलिस द्वारा कस्बा जलालाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर मे पंचायत करने वाले 34 नामज़द व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज़ किया मुकदमा , 28 लोग गिरफ्तार। थाना प्रभारी थानाभवन को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 22-4-2020 को कस्बा जलालाबाद के मौहल्ला अमानत अली मे कुरैशी समाज के कुछ लोगों द्वारा परवेज़ उर्फ़ सद्दू के घेर पर एक पंचायत की गयी है जिसमें काफी लोग एकत्र हुए हैं । उक्त सूचना की जांच कर प्रभारी निरीक्षक थानाभवन द्वारा पंचायत में सम्मिलित ऐसे 34 लोगों को चिन्हित करते हुए सभी लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दिनांक 23-4-2020 को अभियोग पंजीकृत कराया गया है । पंचायत में सम्मिलित ऐसे चिन्हित लोगों में से 28 आरोपियों को थानाभवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Recommended