Coronavirus Lockdown | Begum Pur में RWA ने जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया |Delhi | Hamwatan TV

  • 4 years ago
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूर तबकों की सहायता के लिए आज तमाम सिविक एजेंसियां बढ़ चढ़ कर आगे आ रही है। और इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पेश कर रही है। दूसरी ओर इस दौरान कई सामाजिक संस्थानों के लोग भी दिहाड़ी और मजदूर तबकों के बीच पहुँचकर उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के बेगम पुर इलाके में भी देखने को मिल रहा है, जहां स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा शुरू की गई एक मुहिम के तहत गरीब और मजदूर तबके के लोगों को दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने के लिए सूखा राशन बांटा जा रहा है।
विश्वभर मे महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के कारण आज देशभर में लॉकडाउन है, और इस लॉकडाउन के दौरान यदि किसी के सामने कोई समस्या आ रही है तो वो है मजदूर तबका। रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके आपने लिए दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने वाले ये लोग आज सबसे ज्यादा मजबूर है। इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना। और ऐसे ही लोगों की मदद के लिए आज शासन और प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है। इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बेगम पुर में स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा मजदूर तबके के लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए सूखे राशन की व्यवस्था की जा रही है।
आरडब्ल्यूए बेगम पुर के लोगों द्वारा शुरू की गई इस मुहिम मे मजदूर तबके के लोगों को सूखा राशन बांटा गया। इस मुहिम मे बेगम पुर के स्थानीय निवासी की तरफ से बराबर का सहयोग मिल रहा है। आपको बता दें कि आरडब्ल्यूए ने एक कमेटी बनाई है जो आपस में मिलकर सुबह और शाम दोनो वक्त लोगों को भोजन मुहैया कराते हैं।
गौरतलब है कि इन मजदूर तबके के लोगों को मुहैया कराए जाने वाले राशन में आटा, दाल, चावल सरीखे वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
कुल मिलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आज शासन और प्रशासन के अलावा आम नागरिक भी अपनी एकजुटता दिखा रहा है। और यह ज़रूरी भी है ताकि लोग लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन किया जाए, और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके

Recommended