300 सामान्य और 40 आईसीयू बेड के साथ एमटीएच अस्पताल शुरू, लक्षण रहित मरीज़ रहेंगे कोविड केयर सेंटर में
  • 4 years ago
इंदौर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ विभाग लगातार चिकित्सीय सुविधा जुटाने में लगा हुआ है। इसी के लिए इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल को भी करोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू किया गया है। साथ ही जिन मरीजों में लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिनकी स्थिति सामान्य है, उन्हें होटल प्रेसिडेंट और वाटर लिली गार्डन में उपचार की व्यवस्था की गई है, जिसे कोविड केयर सेंटर कहा गया है। अपर आयुक्त कृष्ण चैतन्य ने बताया कि प्रशासन हर सुविधा जुटाने का प्रयास कर रहा है। संदिग्ध लोगों की जांच भी जल्द से जल्द करवाने का प्रयास किया जा रहा है। रिपोर्ट भी जल्दी प्राप्त हो इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर से लगातार संपर्क में है। श्री चैतन्य ने बताया कि उपचार के लिए परेशान मरीजों के कॉल सेंटर पर प्रतिदिन 100 से अधिक फोन कॉल आते थे। स्थिति में सुधार के बाद अब यह संख्या घटकर 40-50 रह गई है। हर मरीज़ को सुलभ उपचार के प्रयास किए जा रहे है।
Recommended