अजय देवगन के नए बॉडीगार्ड सेतु को जानते है आप? नहीं तो देखे ये वीडियो

  • 4 years ago
अजय देवगन ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है। अजय ने एक वीडियो साझा करते हुए आरोग्य सेतु एप्प के फायदे भी बताए है। वीडियो में अजय वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताने वाले अपने ही एक किरदार सेतु से बात कर रहे हैं। सेतु अजय से कह रहा है कि वह अलग तरह का बॉडीगार्ड है, क्योंकि कोरोनावायरस से आपकी बॉडी को सिर्फ सेतु ही काट कर सकता है। सेतु ने कई अन्य फायदे गिनाते हुए यह भी कहा कि भारत सरकार ने उसे 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा के लिए हर एक का पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है। वही अजय ने वीडियो के कैप्शन में पीएमओ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हर भारतीय को उनका पर्सनल बॉडीगार्ड देने के लिए आपका शुक्रिया। सेतु मेरा बॉडी गार्ड है और आपका भी।

Recommended