साथियों को थाने पर बैठाए जाने से पीएसी कर्मियों का गुस्सा फूटा।

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में थाना रौनाही के सुचितागंज बाजार में सादी वर्दी में निकले पीएसी जवानों को थाने पर बैठाए जाने से पीएसी कर्मियों का गुस्सा फूटा। थाने पर पहुंच आक्रोशित पीएसी के जवानों ने थाना रौनाही पर बैठाए गए पीएसी जवानों को कस्टडी से मुक्त कराया जाने की मांग की।  पीएसी जवानों को थाने से मुक्त कराए जाने हेतु पुलिस व पीएसी के जवान आपस में उलझ गए । लाक डाउन में भिड़े पुलिस व पीएसी कर्मी। थाना रौनाही को किया गया सील। मीडिया प्रतिबंधित।बाजार के ही आरडी इंटर कॉलेज में ठहरी है पीएसी की कंपनी।सीओ सदर को मिली जांच,एसएसपी बोले जांच बाद होगी कार्यवाही।

Recommended