रमजान : 24 April को हो सकता है पहला रोजा, 922 मिनट का होगा सबसे लंबा रोजा । Boldsky

  • 4 years ago
This time in Ramadan, starting in the midst of lockdown, Allah of Rojedar will take strict test. Everyday Muslims have to keep about 15 hours i.e. 900 minutes. If the moon shows on 23 April, the first Rosa will be on 24 April. If the moon is seen on 24, then on April 25, the first fast will be 15 hours 22 minutes i.e. 922 minutes total.

लॉकडाउन के बीच शुरू हो रहे रमजान में इस बार रोजेदारों का अल्लाह सख्त इम्तिहान लेगा। हर रोजा मुस्लिमों को करीब 15 घंटे यानि 900 मिनट रखने होंगे। अगर 23 अप्रैल को चांद दिखा तो पहला रोजा 24 अप्रैल को होगा। अगर 24 को चांद दिखा तो 25 अप्रैल को पहला रोजा 15 घंटे 22 मिनट यानि कुल 922 मिनट रखना होगा।

#Ramzan2020 #Ramadan2020

Recommended